बरगवा मे निजी अस्पताल का भीड़ ने घंटो किया घेराव सही इलाज नहीं मिलने से चली गईं मरीज की जान*

  बरगवा मे निजी अस्पताल का भीड़ ने घंटो किया घेराव सही इलाज नहीं मिलने से चली गईं मरीज की जान*

न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: हेमंत सिंह 


कटनी :हम बात करे तो कटनी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सी.एम.एच.ओ. व सिविल सर्जन की लापरवाहियो के कारण से कटनी जिले मे अपैक्स नाम से संचलित जगह-जगह पर संचालित स्वास्थ्य केंद्र जिसमे कटनी जिले वासियो के स्वास्थ्य व जान के साथ के साथ अपैक्स हॉस्पिटल संचालक कर रहे खिलवाड़, वही आज दिन मंगलवार दिनांक 01 जुलाई को रंगनाथ थाना क्षेत्र बंधवा टोला 27 वर्ष निवासी जो बरगवां के अपैक्स हॉस्पिटल मे अचानक पेट मे दर्द आजाने के कारण उपचार करवा रहा था और परिजन द्वा रा बता या एक ऑपरेशन होने के बाद फिर मरीज की हालत और भी गंभीर हो गईं फिर उसके बाद मरीज के परिजनो से और ऊपर से और पैसे ऐठे फिर दोबारा ऑपरेशन किया जिसमे मरीज की हालत धीरे- धीरे खराब होने लगी और मरीज की हालत खराब होने लगी फिर आखिरकार मरीज ने अपनी दम तोड़ दी फिर अपैक्स हॉस्पिटल संचालक द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए मृत शव को जबलपुर रेफेर कर दिया गया और आधे रास्ते ही परिजनों ने अपने मरीज की स्थिती देखा की उसके मरीज  अब नही रहा, जिसके बाद मृत मरीज के परिजन व उनके क्षेत्र के निवासियों द्वारा बरगवां क्षेत्र मे  अपैक्स हॉस्पिटल के सामने चक्का जाम कर हॉस्पिटल बन्द कराने का नारा लगाते रहे।








 

Post a Comment

Previous Post Next Post