*26 वर्षों से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का हुआ समापन*

 *26 वर्षों से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का हुआ समापन* 



रिपोर्टर : हेमंत सिंह



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी: ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन,एस एल जी एथलेटिक्स अकादमी विगत 26 वर्षों से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एन ,आई ,एस ,कोच जगदीश प्रसाद गुप्ता जी करते आ रहे हैं ।इस वर्ष भी यह आयोजन 3 महीने से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री व ए, सी, ई ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधाओं सिखाई गई जिसमें की खो खो कबड्डी वालीबाल योग सूर्य नमस्कार एथलेटिक्स  में 100 मीटर 200 मी 400 मीटर 1500 मीटर 3000 मी रिले रेस रोड रेस वॉकिंग रेस गोला, भला ,तवा , खेलों का बच्चों को गहन  अभ्यास कराया गया और इसकी तकनीकी जानकारी दी गई इन सभी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम अनुज यादव द्वितीय ओम सोनी तृतीय अथर्व सिंह बघेल 200 मी बॉयज अनुज यादव प्रथम अथर्व सिंह बघेल द्वितीय ओम सोनी तृतीय

400 मी सार्थक वर्मा प्रथम शिव यादव दर्शित द्वितीय दर्शित मिश्रा तृतीया

3000 मीटर में शिव यादव प्रथम अनुराग यादव द्वितीय

3 किलोमीटर रोड रेस में ईशान सिंह प्रथम शिवा यादव द्वितीय अथर्व सिंह बघेल तृतीया

बालिकाओं में 100 मी सृष्टि सिंह प्रथम पारी सोनी द्वितीय कशिश जायसवाल तृतीया 200 मी बालिकाओं में सृष्टि सिंह प्रथम पारी सोनी द्वितीय

400 मीटर में मुक्त तिवारी प्रथम कशिश जायसवाल द्वितीय रियांशिका 

3 किलोमीटर रोड


 रेस में रियांशी का द्विवेदी प्रथम स्थान प्राप्त किया द्विवेदी तृतीया।प्रशिक्षण शिविर के समापन के मुख्य अतिथि विनोद अब्राहम , विशिष्ट अतिथि हर गोविंद खटवानी जी और अजीत चौहान व श्रीमती अर्चना गुप्ता जी की उपस्थिति थी इन्होंने बच्चों को मेडल व पुरस्कार से सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया और बच्चों के मेहनत की प्रशंसा की मुख्य अतिथि श्री विनोद अब्राहम ने अपने अभी भाषण में उन्होंने बोला कि वर्तमान समय में बच्चों को मोबाइल से निकाल कर ग्राउंड में लाना बहुत ही कठिन काम है और यह काम उनके कोच ने किया इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं

समापन समारोह में सभी पलक गढ़ की उपस्थिति व निम्न बच्चे उपस्थित थे जिनके नाम है

लड़कियों में मुक्त तिवारी, सौम्या सिंह, सृष्टि सिंह, प्रियांशी का द्विवेदी, परी सोनी, कशिश जायसवाल, सोमी सिंह, हानि जाटव, सांनवी द्विवेदी, शगुन ,

लड़कों में अनुज यादव, आयुष नगरे, सार्थक वर्मा ,अभिनय मौर्य, अनुराग यादव ,शिव यादव ,आयुष यादव, अमन गुप्ता ,ईशान सिंह, दर्शित मिश्रा, मोहक उपाध्याय ,अथर्व सिंह बघेल ,ओम सोनी, मृदुल कृष्ण तिवारी,


Post a Comment

Previous Post Next Post