पी.डब्ल्यु.डी क्वाटर के पीछे तालाब के पास अमीरगंज में एक युवक से अवैध शराब20 पाव कीमत 1580 रूपये की पकड़ी..

 पी.डब्ल्यु.डी क्वाटर के पीछे तालाब के पास अमीरगंज में एक युवक से अवैध शराब20 पाव कीमत 1580 रूपये की पकड़ी गई 



कटनी: थाना माधवनगरअंतर्गत पुलिस कर्मी श्रीकांत सेन, पुलिस कर्मी 247 लोकेन्द्र,पुलिस कर्मी 422 अभय यावद गस्त के दौरान  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पी.डब्ल्यु.डी क्वाटर के पीछे तालाब के पास अमीरगंज में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिये रखा है जो स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचा जँहा पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे स्टाफ की मदद से पकडा गया जो हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये था । नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित यादव पिता मुस्की यादव उम्र 23 वर्ष नि0 अमीरगंज अन्नी यादव का मकान थाना माधवनगर का बताया प्लास्टिक की बोरी को चैक किया जिसमें 11 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 9 पाव देसी मसाला शराब के पाव प्रत्येक 180 एम.एल. कुल कीमती करीबन 1580/- रूपये की रखे था । शराब बेचने के संबंध में दस्तावेज चाहे गये जो नही होना बताया बाद आरोपी से अवैध शराब को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व मप्र आबकारी अधिनियम 1995 की धारा 34(1) तहत मामला दर्ज किया गया अपराध जमानती होने से न्यायालय उपस्थित होने हेतु धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस देकर  स्टाफ द्वारा जप्ती क़र मालखाना जमा करवाया गया  ,अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।"

Post a Comment

Previous Post Next Post