सचिव,सरपंच अपने चहेते देवरी हटाई उपसरपंच की दुकान से ही खरीद रहे हजारों लाखो की सामग्री..कमवा रहे मोटी कमाई


 सचिव,सरपंच अपने चहेते देवरी हटाई उपसरपंच की दुकान से ही खरीद रहे हजारों लाखो की सामग्री..कमवा रहे मोटी कमाई



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : देवरीहटाई उपसरपंच गजब ढह रहे अपनी  ही पंचायत को बेच रहे हजारों - लाखो की सामग्री,जनपद कटनी की ग्राम पंचायत देवरी हटाई मे वर्तमान मे समय के उपसरपंच की दुकान से ही सचिव व सरपंच के द्वारा भवन निर्माण की हजारों रूपये की सामग्री खरीदी जा रही व खुल क़र सचिव अपने चहेते उपसरपंच के बिलो को पास क़र मोटी कमाई कराने का काम किया जा रहा है गौरतलब है की देवरी हटाई ग्राम पंचायत मे चुने गये  उपसरपंच के पद आसीन जिनकी दुकान के.पी. ट्रेड्स नाम से है उन्ही की दुकान से सचिव कृष्ण पटेल  व सरपंच 20 लाख रूपये से निर्माण हो रहे मंगल भवन व जगह मे मटेरियल खरीदा जा रहा है इसका खुलासा एक बिल से हुआ जो की देवरी हटाई पंचायत मे 20 जून 2025 को बिल आई डी क्रमांक 15868704 मे 40,000 (चालीस हजार रूपये ) लगाया है इस बिल मे सरपंच/सचिव के सील साइन भी नहीं किये गये है जबकि अन्य खर्चा के बिलो मे बकायदा सील साइन है

इस विषय मे ज़ब देवरी हटाई सचिव कृष्ण पटेल से जानकारी लेनी चाही गई तो उनके द्वारा कहा गया की के पी ट्रेडर्स उपसरपंच की दुकान से सामान खरीदा गया है व भुगतान किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post