* कीमत ₹20,000/- रूपये की अवैध शराब ,200 पाव देशी मदिरा जप्त*
कटनी : थाना बरही पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पडरिया उरदानी तिराहा में दबिश दी गई। मौके पर दो आरोपियों —1. करण मेहरा पिता कैलाश मेहरा, उम्र 18 वर्ष
2.साहिल मेहरा पिता सुशील मेहरा, निवासी बरही को मोटरसाइकिल से अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
*आरोपियों के कब्जे से* —
01 बोरी में भरी 04 पेटी देशी प्लेन शराब (प्रत्येक पेटी में 50 पाव — कुल 200 पाव) शराब की अनुमानित कीमत ₹20,000/- मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000/-) जप्त की गई है।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव, एएसआई दिनेश प्रसाद गौतम, आरक्षक सोनू आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Post a Comment