राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने किया उर्वरक डीलर, रिटेलर एवं उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण
कटनी - खरीफ मौसम में फसलों की बोनी एवं टॉप ड्रेसिंग कार्य के कारण कृषकों द्वारा अनुदानित उर्वरक जैसे यूरिया, डीएपी, कॉप्लेक्स का निरंतर क्रय किया जा रहा है। इस स्थिति में उर्वरक प्रदायक कंपनियों एवं उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अनुदानित उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों जैसे बायोस्टीमुलेंट, नैनो उर्वरक, माईक्रोन्यूट्रियेट मिक्चर, जैव उत्तेजक आदि की टैगिंग को रोकने के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।
इन निर्देशों के पालन में एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तहसीलदार आशीष अग्रवाल, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, ऋषि गौतम एवं खगेश भलावी एवं कृषि विभाग के सहायक संचालक अरुणिमा सेन, डॉ. रामनाथ पटेल तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी के राठौड़ द्वारा कटनी ग्रामीण, कटनी नगर, बडवारा एवं रीठी तहसील में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठन कर उर्वरक डीलर, रिटेलर एवं उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान संयुक्त जांच दल द्वारा अनुभाग अन्तर्गत सनत इन्टरप्राईजेज थोक एवं फुटकर खाद विक्रेता कटनी, श्रीराम बीज भंडार माधवनगर इमलिया, किसान विपणन सहकारी समिति मर्यादित बडवारा, अंकिता खाद बीज भंडार बडवारा, मां शारदा बीज भंडार बडवारा, मेसर्स कमलेश कुमार जैन बड़गांव, राहुल एजेंसी रीठी, जैन एजेंसी रीठी, रजनी खाद बीज भंडार रीठी, शिव शक्ति क़ृषि केंद्र रीठी, पार्श्वनाथ बीज भंडार बिलहरी, ताज बीज भंडार बिलहरी एवं अन्य में किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक का शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान सभी विक्रय संस्थानों को स्टॉक एवं विक्रय दरों का प्रदर्शन पीओस मशीन के माध्यम से करने, ऊर्वरकों का वितरण, किसानों को बिल प्रदाय करने, पीओस मशीन में ऊर्वरकों की उपलब्धता के अनुसार उर्वरकों का भौतिक सत्यापन करने एवं किसानों को उचित दर पर उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
Post a Comment