स्वरोजगार मेले में 224 युवाओं का प्रारंभिक चयन, 1.12 करोड़ के ऋण स्वीकृत
कटनी – जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं शासकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान द्वारा युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय कटनी में एक भव्य रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 322 आवेदकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 224 युवाओं का प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों और संस्थानों में हुआ।
जिला रोजगार अधिकारी डी.के. पासी ने बताया कि मेले में प्रतिभा सिन्टैक्स पीथमपुर में 6, मोहनी हेल्थ हाईजिन पीथमपुर में 10, एल.आई.सी कटनी द्वारा 26, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में 30, ट्रेडिनइंडिया लिमिटेड बुदनी में 12, स्वेल स्लेशन प्रा.लि. में 39, एस.आई.एस. सिक्योरिटी में 21, अडानी ग्रुप कैमोर में 25, लवली ऑटोमोबाइल कटनी में 3, प्रयागराज ऑटोमोबाइल कटनी में 11, दिल्ली ऑटोमोबाइल में 3 और सिटी मॉल में 2 आवेदकों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त, बजाज ऑटो लिमिटेड ने भी 36 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया।
वहीं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 आवेदकों को कुल 1 करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने भी मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 51 आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, उद्योग विभाग और आईटीआई सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए गए, जिससे युवाओं को विभिन्न अवसरों के बारे में जानने का मौका मिला।
Post a Comment