झींझरी पुलिस चौकी के पास खुलेआम गांजे का कारोबार, पुलिस की चुप्पी पर सवाल

 झींझरी पुलिस चौकी के पास खुलेआम गांजे का कारोबार, पुलिस की चुप्पी पर सवाल


कटनी:-  "आगे पाठ, पीछे सपाट"—यह कहावत इन दिनों झींझरी पुलिस चौकी पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। जिले भर में "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान जोर-शोर से चलाया गया, पर इसका असर माधव नगर क्षेत्र में देखने को नहीं मिला। यह क्षेत्र झींझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है, और यहां खुलेआम गांजे का अवैध कारोबार किया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, गांजे की बिक्री पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बिलहरी मोड़ से मेहज 100 मीटर पर धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन की सख्ती और जागरूकता अभियान के बावजूद इस कारोबार पर लगाम नहीं लग पाई है, जिससे स्थानीय लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है—क्या पुलिस की जानकारी में होने के बावजूद यह धंधा चल रहा है? या फिर इसे मौन स्वीकृति प्राप्त है?


15 दिवसीय नशा विरोधी अभियान के दौरान, जबकि जिले भर में जन-जागरूकता फैलाई जा रही थी, उसी वक्त इस क्षेत्र में नशे का कारोबारियों ने खुलेआम पुलिस की कार्यप्रणाली को ठेंगा दिखा दिया।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली। कुछ लोगों का मानना है कि यह कारोबार "प्रशासनिक संरक्षण" में फल-फूल रहा है, तभी तो इतने लंबे समय से गांजे की बिक्री बेधड़क चल रही है।


अब सवाल यह है कि क्या झींझरी पुलिस चौकी खुद आंखें मूंदे बैठी है? या फिर नशे के इस अवैध धंधे में कहीं न कहीं अंदरूनी मिलीभगत है?


प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल इस क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध नशा कारोबार पर रोक लगाए और इसमें लिप्त किसी भी व्यक्ति—चाहे वह आम नागरिक हो या विभागीय कर्मचारी—के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post