कुठला थाना अंतर्गत बंटी से मिला बका नुमा चाकू, धारा 25 आर्म्स एक्ट तहत प्रकरण दर्ज..
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी :थाना कुठला अंतर्गत मुखविर सूचना पर कुठला पुलिस द्वारा जांच की गई तो छैघरा के पास रोड मे एक व्यक्ति लोहे का धारदार बका लिये लोगो को डरा धमका रहा है मुखविर की सूचना के बताये स्थान छैघरा मेन रोड किनारे पहुचे तो एक व्यक्ति हाथ मे लोहे का धारदार बका लिये रोड के किनारे बैठा था । जो पुलिस देखकर भागने का प्रयास किया जिसे स्टॉफ द्वारा उक्त ब्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े एवं लोहे के बका को अपने कब्जे मे रखने के संबंध मे लायसेंस के बारे मे पूछा जो नही होना बताया जिसके नाम पता पूछने पर अपना नाम बंटी वर्मन पिता रज्जू वर्मन उम्र.46 वर्ष निवासी छैघरा कन्हवाराथाना कुठला जिला कटनी का होना बताया जिसके पास से एक लोहे का धारदार बकानुमा चाकू को समक्ष गवाहान नाप जोख करने पर बका की लंबाई 19 इंच, मूठ की लंबाई 5 इंच एवं फल की चौड़ाई 2 इंच फल की लम्बाई 14 इंच जिसमे मूठ के पास नुकीले लोहे की पट्टी लगी है कीमती 100 रुपये समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है जप्ती की कार्यवाही क़र आरोपी बंटी वर्मन पिता रज्जू वर्मन उम्र.46 वर्ष निवासी छैघरा कन्हवारा थाना कुठला जिला कटनी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से एवं आरोपी का अपराधिक प्रवृत्ती का होने एवं संज्ञेय अपराध को घटित होने से चैक तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई बाद जप्तशुदा लोहे का बका मय आरोपी के वापस थाना आया वापसी दर्ज कर जप्त शुदा लोहे का बकानुमा चाकू मालखाना प्र.आर.380 उमापति शुक्ला को दिया अपराध कायमी कर विवेचना मे लिया गया ।

Post a Comment