*💥प्यास लगते ही सरपंच व सचिव ने खोदा गड्डा💥* *ग्राम पंचायत खिरवा नं 02 के लापरवाह सरपंच व सचिव, 3 माह पूर्व से स्थानीय नागरिक थे बरसात को लेकर रहे चिंतित, ग्राम खिरवा नं-2 पंचायती क्षेत्र मे ज़ब लबलबाने लगा बरसात का पानी तब जाकर सरपंच और सचिव ने आयोजित की बैठक*

 *💥प्यास लगते ही सरपंच व सचिव ने खोदा गड्डा💥* 


 *ग्राम पंचायत खिरवा नं 02 के लापरवाह सरपंच व सचिव, 3 माह पूर्व से स्थानीय नागरिक थे बरसात को लेकर रहे चिंतित, ग्राम खिरवा नं-2 पंचायती क्षेत्र मे ज़ब लबलबाने लगा बरसात का पानी तब जाकर सरपंच और सचिव ने आयोजित की बैठक* 




रिपोर्टर : हेमंत सिंह


कटनी : ग्राम पंचायत खिरवा नं 02 के लापरवाह सरपंच व सचिव, 3 माह पूर्व से स्थानीय नागरिक थे बरसात को लेकर रहे चिंतित, ग्राम खिरवा नं-2 पंचायती क्षेत्र मे ज़ब लबलबाने लगा बरसात का पानी जाकर सरपंच और सचिव ने आयोजित की बैठक....


स्थानीय नागरिको द्वारा बताया गया कि कार्यालय ग्राम पंचायत खिरवा नं 02 जनपद विजयराघवगढ़ जिला कटनी के सरपंच व सचिव की लापरवाही आई सामने, बात यह रही कि हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थानियों नागरिकों के द्वारा सरपंच व सचिव को पिछले पूर्व 3 माह से उनको बताया जा रहा था कि जुलाई से बरसात का मौसम आ रहा जिसमे यहाँ के नागरिकों को बरसात का पानी जगह- जगह जल भराव होने के वजह से आने जाने मे काफी पेशानियों का सामाना करना पड़ता है और वही इस मार्ग से दोपहिया वाहन मे सावर चालको के साठ और भी मुसीबत बनी रहती है सड़को मे बरसात के पानी के कारण पूरे सड़को मे कीचड फ़ैल जाता है जिसमे बहुत मोटरसाइकिल चालक इस मार्ग मे गिरते है और जख्मी भी हो जाते है और वही हमारे पंचयाती क्षेत्र की सरकारी भवन विद्यालय और आँगनबाडियो की स्थिति काफ़ी जर्जर हो चुकी जिस कारण पूरी दीवारे शीत खाकर वह दिवाले कभी भी गिर शक्ति है लेकिन अब बात यह है कि बरसात के मौसम हमारे सरपंच और सचिव साहिबा अब जा कर पंचयती बैठक आयोजित कर रहे है जिसमे बरसात के मौसम मे शासकीय पैसा पूरी तरह बेह जाए और बात सड़क सुधार कार्य की ही या जर्जर भवनो की मरम्मत की तेज अभी बरसात के मौसम मे सारा सरकारी पैसा इस बरसात मे बेह तो जायेगा लेकिन कुछ राशि हमारे सरपंच और सचिव महोदय के खातो मे भी जा गिरेगा, अब बात यह है कि सरपंच व सचिव के द्वारा यह पंचयाती बैठक आयोजित की गईं इसमें इनकी समझदारी यहाँ या फिर चालाकी की किस तरह शासकीय पैसा इनके खाते तक पहुँचे या फिर शासन के पैसों की बरबादी किस तरह होये।

Post a Comment

Previous Post Next Post