33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही फीडरों की संधारण कार्य के मद्देनजर 26 जुलाई से 28 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही फीडरों की संधारण कार्य के मद्देनजर 26 जुलाई से 28 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


कटनी  -   कटनी शहर संभाग क्षेत्र के 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही फीडरों की लाइनों का संधारण कार्य के मद्देनजर शनिवार 26 जुलाई से सोमवार 28 जुलाई तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुडे समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्त्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्यकतानुसार इसकी समयावधि घटाई अथवा बढाई जा सकती है।


          अधीक्षण अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र वि.वि. ने बताया कि 33 के.व्ही एसीसी फीडर रविवार 27 जुलाई को प्रातः 10 से 12 बजे तक 33 के.व्ही एसीसी फीडर से जुडे उच्चदाब उपभोक्ता, एसीसी कंपनी, मित्तल मॉल, होटल अरिंदम, पीएस पल्सेस एवं फीडर के अंतर्गत आनेवाले समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।


          इसी प्रकार 33 के. व्ही पहरूआ फीडर सोमवार 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक 11 के.व्ही सिटी-8, 11 के.व्ही सिटी-9, 11 के.व्ही सिटी 10 एवं 11 के.व्ही सिटी 11 फीडर से जुडे शासकीय हास्पीटल, रेलवे, सिविल लाइन, व्हीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, बरही रोड, विधायक बंगला, हीरागंज, गुरूनानक वार्ड, सुभाष चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, गर्ग चौराहा, घंटाघर, गांधी द्वार, सब्जी मंडी, विश्वकर्मा पार्क, गणेशचौक, गजानन काम्पलेक्स, ढोर हास्पीटलएवं फीडर के अंतर्गत आनेवाले समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post