*कलेक्टर कार्यलय का घेराव,बी के पटेल के समर्थन में उमडा जनसैलाब, कटनी एसडीएम की भेदभावपूर्ण कार्यवाही से नाराज जनता, सौपा ज्ञापन..*


 *कलेक्टर कार्यलय का घेराव,बी के पटेल के समर्थन में उमडा जनसैलाब, कटनी एसडीएम की भेदभावपूर्ण कार्यवाही से नाराज जनता, सौपा ज्ञापन..*


कटनी :गौरतलब है कि विगत दिनों कटनी राजस्व अमले ने वृक्षारोपण को यह बोलकर नष्ट कर दिया कि यह सरकारी जमीन है, जबकि उक्त जमीन ब्रजकिशोर पटेल की पैतृक जमीन है!


हद तो तब पार हुई जब उसी रकवे मे कब्जा किये अन्य लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई, सिर्फ बी के पटेल को व्यक्तिगत टारगेट किया गया, भेदभाव पूर्ण कार्यवाही से आहत होकर मुख्यमंत्री आवास मे आत्मदाह करने का निर्णय लिया था! आंदोलन के साथियो और चौकी प्रभारी की समझाइश पर रूक गये थे बी के पटेल परन्तु आजतक संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई, एक बार पुनः प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई! *कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा  पर सख्त कार्यवाही की मांग!*


अब देखना यह रोचक होगा की उक्त ज्ञापन मे कार्यवाही होती है या ठंडे बस्ते डाल दिया जावेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post