बिलहरी के बड़खेरा मे छापे जा रहे थे नकली नोट, जबलपुर की टीम के द्वारा छापामार की कार्यवाही, एक लाख 56 हजार रूपये की जाली नोट जप्त..
कटनी: कटनी के बड़खेरा छाप रहे थे नकली नोट.. जबलपुर एसटीएफ की टीम ने कटनी जिले में कुठला थाना अंतर्गत बिलहरी चौकी के बड़खेरा ग्राम से एक लाख 56 हजर रूपये के नकली नोट जप्त क़र फर्जी वाड़े भंडाफोड़ किया है। छापे मारी मे एक युवक को पकड़ा गया है। जिसका नाम कृष्णा लोधी बताया जा रहा है आरोपी से 1 लाख 56 हजार रुपए के नकली नोटें जब्त किये गये है इस कार्रवाई में नकली नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाले हाईटेक उपकरण, कंप्यूटर, स्कैनर, कलर प्रिंटर, स्पेशल कागज और नकली नोटों का जखीरा बरामद किया जाना बताया जा रहा है।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कृष्णा लोधी पिता गुलाब सिंह (29) नाम का युवक जो गांव में ऑनलाइन सेंटर चला रहा है वह 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापता है और सप्लाई करता है। इसका बड़ा नेटवर्क फैला है। ख़ुफ़िया तंत्रो की मदद से उक्त कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है कृष्णा लोधी ऑनलाइन व गारमेंटस की दुकान भी चलात है। वहीं से वह कंप्यूटर व प्रिंटर का उपयोग कर नकली नोट छापने का काम करता था।
इस कार्रवाई में निकिता शुक्ला, गणेश ठाकुर, उप निरीक्षक व कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.

Post a Comment