निगम निगम कार्यालय में 6 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित
महापौर, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त सहित निगम परिवार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को दी गई ससम्मान विदाई
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस - नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान माह जून 2025 की स्थित में सेवानिवृत्त हो रहे 6 कर्मचारियों को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा शाल श्रीफल एवं उनके स्वत्वों के चैक भेंट कर उनके सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान निगम परिवार के अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का तिलक वंदन एवं पुष्पहार पहनाकर ससम्मान विदाई दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें कहा कि निगम परिवार से आज हमारे बीच के छह कर्मचारी श्री गणेश बिचपुरिया सुपरवाइजर, श्री गणेश दुबे विनियमित, श्रीमती पूर्णिमा बक्शी शिक्षक, सफाईकर्मी श्रीमती मीना/नंदू, श्रीमती अंतो भगत, श्रीमती लक्ष्मी शिवलाल सेवानिवृत्त हो रहे है। शासन नियमानुसार शासकीय कर्मचारी को निश्चित सेवा अवधि के उपरांत सेवा से निवृत्त होना ही पड़ता है। आप सभी कर्मचारी कर्मठ एवं सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी रहे है। आपके द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान दिया गया योगदान सराहनीय रहा।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री डॉ रमेश सोनी,सुभाष शिब्बू साहू,तुलसा गुलाब बेन,पार्षद राजेश भास्कर,शशिकांत तिवारी,ओमप्रकाश बल्ली सोनी,शकुन्तला सोनी,प्रभा गुप्ता,सुमित्रा रावत
Post a Comment