💥नहीं रुक रहा लाशें गिरने का सिलसिला, फिर से एक हाइवा ट्रक ने बेगुनाह को मौत के घाट उतारा..💥
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :पुलिस चौकी झिंझरी मे जांच दौरान मृतक के बडे भाई ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा छोटा भाई चटाई बेचने पडुआ तऱफ गया था। तभी मै तथा मै अपने भान्जा संदीप यादव को लेकर मे अपनी मोटर साईकिल से भान्जे संदीप यादव के साथ अपने काम से पोनिया से कटनी मै अपने छोटे भाई के पीछे -पीछे जा रहा था । मेरा छोटा भाई राजकुमार यादव चटाई लेकर मोटर साईकिल से आगे -आगे जा रहा था। कि रास्ते समय लगभग 2.30 बजे भाई राजकुमार यादव पडुआ मोड पर पडुआ मोड तरफ मुडा वैसे ही एक हाईवा ट्रक क्रमांक MP20ZF 7863 के चालक द्वारा बहुत तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर सामने से राजकुमार यादव की मो.सा. मे टक्कर मार दिया । एक्सीडेंट करने वाला ट्रक बाला कुछ देर रूका फिर भाग गया था। भाई राजकुमार यादव मो.सा. सहित गिर गया जो गिरने से मेरे छोटे भाई के सिर दाहने कंधे मे गंभीर चोट लगी थी फिर मैने अपने भाई का इलाज करवाने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कटनी ले गये थे। भाई राजकुमार यादव को डाँक्टर साहब द्वारा भर्ती कर लिया गया था। भर्ती होने के तीन - चार घन्टे बाद मेरे छोटे भाई राजकुमार यादव की इलाज के दौरान जिला अस्पताल कटनी मे मृत्यु हो गई थी। राजकुमार यादव का पी.एम. जिला अस्पताल कटनी मे हुआ है। हाईवा ट्रक क्रमांक MP20ZF 7863 के चालक के द्वारा मेरे भाई राजकुमार यादव का एक्सीडेंट करने से आई चोटो के कारण जिला अस्पताल कटनी मे मृत्यु हो गई । कुछ देर हाईवा ट्रक क्रमांक MP20ZF 7863 रूकने से मैने ट्रक का नम्बर देख लिया था। हाईवा ट्रक वाले के खिलाफ कार्यवाही की जावे । उक्त पुलिस चौकी मे प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मे लिया गया है
Post a Comment