*गिट्टी से लोड 7 डंफर वाहनों को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
कटनी: गिट्टी से लोड 7 डंफर वाहनों को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त....
हम आपको बता दे कटनी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा7 गिट्टी से लोड डंफर वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की गई है, वही अधिक सूत्रों के अनुसार बताए जाता है कि यह साथ गिट्टी से लोड डंफर वाहन जो कि बिना दस्तावेजों के परिवाहन कर रहे थे, तभी कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध रूप से परिवाहन करते पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही रात्रि 11 बजे व 4 बजे मिसिन चौक पर की गई है वही कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह से इस विष्य मे जानकारी लेनी चाही गई तो उनके द्वारा कहा गया csp मेडम पूरी जानकारी देंगी.

Post a Comment