*ग्राम पंचायत राखी सरपंच व सचिव ने केवल सफाई व परिवहन के नाम पर खर्चा क़र दिए 90 हजार रूपये, नियम विरुद्ध बिना सील साइन बिलो की होड़ *
कटनी : ग्राम पंचायत राखी सरपंच व सचिव ने केवल सफाई व परिवहन के नाम पर 90 हजार रूपये खर्चा क़र दिए है यह मामला कटनी जिला के तहसील बहोरीबंद के ग्राम राखी पंचायत का सामने आया जंहा ग्राम पंचायत राखी के सरपंच और सचिव के द्वारा पंचयात में धुंधला बिल और बिना सील साइन सरपंच व सचिव वाले पास किये जा रहे है सफाई व परिवहन के नाम का यें साबित कर दिया की सरपंच की कुर्सी में बैठ कर आप कुछ भी कर सकते है आपका कोई कुछ नहीं कर पायेगा? उसी प्रकार सफाई व परिवहन के नाम पर अनिल हल्दकार के नाम 15000 हजार रूपये का बिल लगा कुल 90 हजार रूपये का भुगतान दिखाया गया है(1)20जून 25 को बिल आई डी क्रमांक 15852918 मे 15 हजार रूपये, (2)10 जून 25 को बिल आई डी क्रमांक 15852906मे 15 हजार रूपये, (3)31मई 25 को बिल आई डी 15852898 मे 15 हजार रूपये, (4)16 मई 25 को बिल आई डी 15852878मे 15 हजार रूपये, (5) 30 अप्रैल 25 को बिल आई डी 15852869 मे 15 हजार रूपये व (6)15अप्रैल 25 को बिल आई डी क्रमांक 15852856 मे 15 हजार रूपये भुगतान अनिल हल्दकार को कुल 6 बार 15-15 हजार रूपये यानि 90 हजार रूपये का भुगतान किये गये है सभी बिल बिनसील साइन के है इन अनीयमितता की जानकारी उच्च अधिकारी को है या उनकी नाक के नीचे ही सब गड़ बड़ घोटाला का खेल चल रहा है इस पर कटनी जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है ना बहोरीबंद मु. का. अ. जन पद कोई कड़ी कार्यवाही करते है ना ही जिला पंचायत कटनी मु.कार्य. अधि. ऐसा प्रतीक होता है जैसे की सरपंच और अधिकारियो की साठ गाँठ में फर्जी बिल लगा कर फर्जी वाड़ा का बड़ा कारोबार चल रहा है? मगर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते है सरकारी कुर्सी का आंनद लेते रहते है और सरपंच सचिव की मिलीभगत में सरकारी खजाना लुटता रहता है?

Post a Comment