थाना माधव नगर मे पदस्थ पुलिस कर्मी को चालक ने ठोका ई रिक्शा ,घायल आरक्षक ने दर्ज कराया अपने ही थाने मे प्रकरण..
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी :कटनी मे जहाँ आम जन वाहन दुर्घटनाओ का शिकार होकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे है तो वही अब कटनी पुलिस भी इससे अछूती नहीं रही है इस वाहन दुर्घटना का शिकार वो भी होने लगी है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ पदस्थ आरक्षक ने अपने ही थाने माधव नगर थाना मे अपनी शिकायत दर्ज कराई है पुलिस कर्मी ने अपनी शिकायत मे बताया की "आरक्षक के पद पर थाना माधवनगर में पदस्थ हूँ तथा न्यु पुलिस लाईन माधवनगर में रहता हूँ। कल दिनांक 10जुलाई 25 के रात करीबन 09.30 बजे की बात है मैं अपने साथी अजीत सिंह बागरी के साथ सेवन ईलेवन के सामने ठेले से सब्जी खरीद रहे थे तभी आटो क्र. MP 21 ZD 7822 का चालक दिनेश कुमार माधवनगर गेट तरफ से अपना आटो ई-रिक्शा तेजगति लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से आटो ई-रिक्शा चलाकर आया और मुझे सामने की तरफ से जोर से टक्कर मार दिया, टक्कर लगने से मैं रोड पर गिर गया, गिरने से मुझे दाहिने हाथ व बाये पैर में चोट लगी है फिर साथी अजीत सिंह ने मुझे उठाया तब तक आटो चालक तेजी से आटो चलाकर वहाँ से भाग गया जिसे मेरे साथी अजीत व अन्य लोगो ने आटो चालक को लाईफ केयर अस्पताल के पास समदड़िया सिटी रोड पर पकड़ा, आटो चालक दिनेश के मुँह से तेज शराब की दुर्गंध आ रही थी फिर आटो चालक दिनेश कुमार को आटो सहित थाना लेकर आये थे तथा मुझे हाथ में दर्द होने से उपचार के लिए अपने साथी अजीत सिंह के साथ जीजी नर्सिंग होम चला गया था घटना को मेरा साथी अजीत सिंह व आसपास के लोगो ने देखा सुना है उपचार के बाद आज दिनांक 11जुलाई 25 को थाना रिपोर्ट करने आया हूँ आरोपी के ऊपर मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 185, बी एन एस 2023 की धारा 125(a), बी एन एस 2023 की धारा 281 के तहत मामला दर्ज क़र विवेचना मे लिया गया है

Post a Comment