*भारी बारिश के चलते विश्राम बाबा वार्ड कुम्हार मोहल्ले निवासियों के घरों में भरा पानी, मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद स्थानीय निवासियों की समस्या का किया निवारण*

 *भारी बारिश के चलते विश्राम बाबा वार्ड कुम्हार मोहल्ले निवासियों के घरों में भरा पानी, मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद स्थानीय निवासियों की समस्या का किया निवारण* 



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : भारी बारिश के चलते विश्राम बाबा वार्ड कुम्हार मोहल्ले निवासियों के घरों में भरा पानी, मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद स्थानीय निवासियों की समस्या का किया निवारण.....


आज हुई अनवरत वर्षा के कारण विश्राम बाबा वार्ड के कुम्हार मोहल्ला की वंशकार बस्ती के लगभग 15 घरों में पानी भर गया, पानी भर जाने से निवासियों के बिछाने ओड़ने के कपड़े,अनाज,खाद्य सामग्री इत्यादि खराब हो गई।

वार्ड पार्षद श्रीमती राजकुमारी मिथलेश जैन को जानकारी मिलते ही उनके द्वारा कुम्हार मोहल्ला के सामुदायिक भवन को खुलवाकर निवासियों के रुकने की व्यवस्था कराई।

उनके द्वारा कमिश्नर नगर निगम, उप यंत्री को भी जानकारी दे दी गई है तथा यह मांग की गई है कि वर्षा का पानी लोगों के घरों में ना भरे इस संबंध में तत्काल आवश्यक व्यवस्था की जाए तथा तब तक प्रभावित व्यक्तियों को भोजन और रुकने की व्यवस्था की जावे।

विदित है कि विगत वर्ष की वर्षा में भी कुम्हार मोहल्ला की बस्तियों में पानी भरा था लेकिन इसकी जानकारी होने के बावजूद समय पर नगर निगम ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण पुनः यह हालात उत्पन्न हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post