झींझरी पुलिस चौकी से आधे किलोमीटर की दुरी पर बिक रहा गाँजा
झींझरी मे बिकने वाले इस अवैध गाँजा की महक पुरे कटनी नगर मे,केवल झींझरी पुलिस चौकी छोड़..?
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : कटनी नगर मे अवैध गांजा तस्करी करना बेहद आसान हुआ इसका जीता जगता उदाहरण झींझरी पुलिस चौकी से मेहज आधा किलोमीटर की दुरी पर बिलहरी मोड़ से जाने वाली अमकुही रोड पर कुछ कदमो पर खुले आम अवैध गांजा की बिक्री की जा रही है दूर दराज से गांजा प्रेमी जहाँ मादक पदार्थ खरीदने यहां पहुच रहे है तो वही इसकी जानकारी केवल बेचारी झींझरी पुलिस चौकी को नहीं है अगर जानकारी होती तो शयाद उक्त पुलिस चौकी इस अवैध करोबार को बंद ही करा देती? लेकिन ऐसे कैसे हो सकता है की झींझरी पुलिस चौकी को नहीं मालूम इस अवैध करोबार के बारे मे जबकि कटनी नगर मे लगभग सभी को पता की यहां पर अवैध गांजा की बिक्री किया जा रहा है तो क्या झींझरी पुलिस काकार्यशेली, सक्रियाता, मुखबिर तंत्र इतना कमजोर है की आधा किलोमीटर की दुरी पर हो रहे हर रोज के अपराध की जानकारी और जिम्मेदार पुलिस विभाग को नहीं मालूम ?

Post a Comment