पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन – फरियादियों की समस्याएं सुनीं, संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश

 पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन – फरियादियों की समस्याएं सुनीं, संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस जनसुनवाई में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एक ही मंच पर उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी गई एवं संबंधित अधिकारी को मौके पर ही जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


इस दौरान प्राप्त 46 आवेदनों में जमीन संबंधी विवाद, महिला उत्पीड़न, आपराधिक प्रकरणों में कार्रवाई की मांग, साइबर अपराध शिकायतें सहित कई मामलों पर चर्चा हुई।


 जनसुनवाई का उद्देश्य

जनसामान्य की समस्याओं को त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से सुनकर न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है। कटनी पुलिस आमजन से जुड़े हर मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने हेतु प्रतिबद्ध है।


 *जनसुनवाई प्रत्येक मंगलवार को  पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में आयोजित की जाती है।*

Post a Comment

Previous Post Next Post