नशे में धुत युवक ने व्यापारी से की मारपीट, वीडियो वायरल, कोतवाली थाना प्रभारी ने दी जानकारी*

 *नशे में धुत युवक ने व्यापारी से की मारपीट, वीडियो वायरल, कोतवाली थाना प्रभारी ने दी जानकारी* 



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर: हेमंत सिंह 

कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात्रि भोजन के बाद टहलने निकले व्यापारी नरेंद्र पंजवानी के साथ मारपीट की गई। यह पूरी घटना पास में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर ने बताया कि व्यापारी नरेंद्र पंजवानी के साथ मारपीट करने वाला युवक अंशु बलानी बताया जा रहा है। अंशु बलानी नशे की हालत में अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और बेवजह व्यापारी से झगड़ा कर बैठा। वायरल वीडियो में अंशु और उसके साथी व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अंशु बलानी को अरेस्ट कर लिया गया है और अरेस्ट हुए आरोपी ने बताया कि वाह पीड़ित नरेंद्र पंजवानी रुपयों की मांग कर रहा था और रुपए न देने के चलते उनके साथ मारपीट की थी। कोतवाली पुलिस ने  आरोपी अंशु बलानी को अरेस्ट कर उनके साथ मौजूद साथी के बारे में पूछताछ कर कर उसकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post