लापरवाही के बाद शुरू हुआ नोटिस - नोटिस का पुराना खेल.. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी तेजभान सिंह को जारी किया कारण बताओ नोटिस

 लापरवाही के बाद  शुरू हुआ नोटिस - नोटिस का पुराना खेल..


सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी तेजभान सिंह को जारी किया कारण बताओ नोटिस



 


तीन दिवस के अंदर माँगा स्पष्टीकरण


 


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी -निगमायुक्त  नीलेश दुबे ने सोशल मीडिया में वायरल नगर पालिक निगम कटनी के ट्रेक्टर वाहन में, सफाई मित्रों से किसी लावारिस व्यक्ति का शव जिला चिकित्सालय से उठाने के  वीडियो को संज्ञान में लेकर  कार्यवाही करते हुए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में स्पष्टीकरण माँगा है।


            जारी कारण बताओ सूचना पत्र में लेख किया गया है कि नगर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराये जाते है, यह जानकारी होने के बाद भी संबंधित संस्थाओं से संपर्क ना करते हुए शव वाहन के उपयोग का प्रयास नहीं किया गया और ना ही समस्या से अवगत कराते हुए जानकारी संज्ञान में लाई गई। यह कृत्य सौंपे हुए दायित्वों के प्रति गैर जिम्मेदारी, उदासीनता और अमानवीयता को दर्शाता है।


            जिसको संज्ञान में लेते हुए निगमायुक्त ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post