*सुगम सुरक्षित यातायात के लिए ट्रैफ़िक पुलिस व नगर निगम की सयुंक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही*
रिपोर्टर: हेमंत सिंह
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में शहर को सुव्यवस्थित करने एवं आमजन को सुलभ,सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस एवं नगर निगम टीम संयुक्त रूप से निरंतर हर संभव प्रयासरत है इसी क्रम में आज दिनांक 29.07.2025 को मिशन चौक,आजाद चौक,चाण्डक चौक तक कार्यवाही की गई । आजाद चौक में आटो पार्ट्स/रिपेयरिंग दुकानदारों द्वारा डिवाइडर के किनारे खड़े कराये गये वाहनों को हटवाया गया एवं वाहन जप्ती की कार्यवाही भी की गई साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की गई । साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी गई कि पुनः इस प्रकार का कार्य न कर जिसके कारण यातायात बाधित हो एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ें । शहर को सुव्यवस्थित करने हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें ।
Post a Comment