कंटेनर और बलकर(कैप्सूल) मे हुई टक्कर मुकेश यादव की हुई मौत, थाने मे मामला दर्ज

 कंटेनर और बलकर(कैप्सूल) मे हुई टक्कर मुकेश यादव की हुई मौत, थाने मे मामला दर्ज





कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :पुलिस चौकी निवार थाना माधवनगर जिला कटनी  दिनांक 28जुलाई 25 को 11.45 बजे रात गट्टानी पेट्रोल पंप के पास कंटेनर क्रमांक MH 46 BU 1038 का चालक चलाते कटनी तरफ जा रहा था जैसे ही NH 30 रोड ब्रिज के उपर पहुँचा उसके आगे आगे बलकर (कैप्सूल) चल रहा था तो बलकर क्रमांक MP 19 HA 6328 का चालक बलकर को अचानक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ब्रिक मारा तभी पीछे चल रहा कन्टेनर क्रमांक MH 46 BU 1038 को चालक ने बलकर क्रमांक MP 19 HA 6328 के पीछे टकरा गया टकराने से जोर से आवाज आयी तभी दूसरे रोड से चल रहे आस पास के लोग आ गये इनकी मदद से कंटेनर की कैबिन में फसा ड्रायवर को निकाले नाम पूछे तो अपना नाम इन्द्रजीत यादव आजमगढ़ का बताया एवं एक व्यक्ति जो बुरी तरह फसा था उसका नाम मुकेश यादव बताया है घायल इन्द्रजीत यादव को प्रायवेट वाहन से कटनी अस्पताल भिजवाये है और इन्द्रजीत के साथी मुकेश यादव नाम वाले की मृत्यु हो गयी है पूरी घटना मे उक्त थाना द्वारा प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मे लिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post