*एल एंड टी की लापरवाहियों का फिर एक मजदुर बना शिकार, हालत गंभीर*
रिपोर्टर:/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: हेमंत सिंह
पढ़े पूरी खबर👇🏻
कटनी : एल एंड टी कंपनी की लापरवाहियों के कारण आज दिन शुक्रवार को रेलवे ब्रिज के ऊपर बिना सेफ्टी किट के कार्य कर रहा था जिसमें ब्रिज के ऊपर चढ़े मजदूर को जोरदार का लगा करेंट का झटका जिसमें करेंट लगने के कारण वह रेलवे ब्रिज के नीचे जा गिरा जिसमें मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जहां उपस्थित नागरिकों के सहयोग से मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया।

Post a Comment