*माधव नगर पुलिस का जनसंवाद* *रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों पर होगी कार्रवाई* *कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जनमानस ने खुल कर रखे सुझाव*

 *माधव नगर पुलिस का जनसंवाद*

*रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों पर होगी कार्रवाई* 

*कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जनमानस ने खुल कर रखे सुझाव*




        कटनी:       पुलिस एवं आम जनमानस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने एवं आपसी तालमेल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा आज जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंधु भवन माधव नगर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारी मिलर एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने थाना क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, क्रिकेट सट्टा, अवैध मादक पदार्थ ,दुकानों के बाहर के अतिक्रमण सहित कई अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए विगत दिनों हुए बहुचर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात प्रमुखता से उठाई। आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के उपरांत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने लोगों की समस्याओं का बिंदुवार हल सुझाते हुए थाना क्षेत्र में व्याप्त गतिविधियों पर शीघ्र अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

          साथ ही विभिन्न व्यापारिक संगठनों के माध्यम एवं जन सहयोग से नगर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के लिए अपील की गई। इसके अलावा थाना प्रभारी द्वारा हिदायत देते हुए कहा गया कि नशे में वाहन ना चलाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जावेगी साथ ही उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताए गए। रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी जनमानस को चेताया गया। साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया सड़क पर अतिक्रमण न करें। 

    इस दौरान मुख्य रूप से थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के अलावा पार्षद श्याम पंजवानी, व्यवसाई निरंजन पंजवानी, झम्मटमल थारवानी, माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थनी, जोधाराम जय सिंघानी, कांग्रेस नेता राजा जगवानी, पार्षद राजकुमार माखीजा, ईश्वर बहरानी सहित सैकड़ों गणमान्यजनों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post