*मासूम बच्चों के जान पर आ गई बात,भारी वर्षा होने से पहले ही में जर्जर की हालत में विद्यायल, सरपंच/सचिव जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल की मरमत के लिए नहीं दिया कोई बजट*
पढ़े पूरी खबर...
रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: मासूम बच्चों के जान पर आ गई बात,भारी वर्षा होने से पहले ही में जर्जर की हालत में विद्यायल, सरपंच/सचिव जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल की मरमत के लिए नहीं दिया कोई बजट....
देखे कटनी के विजयराघवगढ़ विकास खंड आदिम जाति कल्याण प्राथमिक शाला जुमवानी खुर्द ग्राम पंचायत खिरवा नं 02 के विद्यालय की तस्वीरें क्या बया कर रही है....
विद्यालय की हालत देख मासूम बच्चे भी अंदर बैठने से घबरा बैठे बारिश होने पर विद्यालय के बाहर आकर बारिश बंद होने का कर रहे इंतजार व विद्यालय समीप रहवासियों द्वारा बताया गया कि अगर यह बच्चे अंदर बैठ कर अध्ययन करते है या फिर बारिश रुकने का इंतजार करते है तो इन छोटे छोटे मासूम बच्चों के ऊपर इस जर्जर विद्यालय के अंदर बच्चों की जान पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है अगर अंदर बैठ कर अध्ययन करे तो ऊपर से छत गिरने डर के चलते मासूम बच्चे बाहर खड़े होकर बारिश में दीवाल के किनारे खड़े होकर भीगते हुए बारिश रुकने का इंतजार करने को है मजबूर।
वही आज दिन शनिवार दिनांक 12 जुलाई 25 की दोपहर को पंचायती क्षेत्र के रहवासियों द्वारा पंचायती बैठक पर आवेदन कर सरपंच/सचिव से बच्चों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा कर बैठक आयोजित की गई और जब तक विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं होती तब तक बच्चों के अध्ययन करने के लिए सुरक्षित भवन पर अध्ययन कराने के संबंध में एक लिखित आवेदन किया गया और इन सभी मुद्दों पर शाला निर्माण कराने की बात कही गई तब फिर सरपंच जगदीश पटेल और सचिव संतोष पटेल के द्वारा मरम्मत कार्य की बात पर दोनों ने हाथ खड़े करते हुए बात कही गई कि शासन प्रशासन द्वारा शाला भवन मरम्मत कार्य के लिए फंड नहीं दिया गया ।

Post a Comment