अहमद कुरैशी बने आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिलाध्यक्ष, मोहर्रम पर्व के दौरान नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष


 अहमद कुरैशी बने आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिलाध्यक्ष, मोहर्रम पर्व के दौरान नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष


रिपोर्टर /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : हेमंत सिंह


कटनी। शहर के युवा समाज सेवी झर्रा टिकुरिया क्षेत्र निवासी मोहम्मद अहमद कुरैशी को आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मोहर्रम पर्व के बीच हुई इस नियुक्ति से मोहम्मद अहमद कुरैशी के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। बहरहाल इस नियुक्ति के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनाब नवाब और जनाब जावेद बैंग की अनुशंसा तथा संरक्षक शमशुल हसन, प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, प्रदेश सचिव मोहम्मद जावेद की सहमति से मोहम्मद अहमद कुरैशी को कटनी जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। यह नियुक्ति आगामी आदेश से तत्काल प्रभावशील रहेगी। नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद दानिश खान ने कहा है कि मोहम्मद अहमद कुरैशी का प्रयास यही रहेगा कि सभी समाजों और धर्मों को जोड़ कर धर्मनिरपेक्ष रह कर एवं समाज के शोषित वंचित लोगों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए भारतीय संविधान के दायरे में रहते हुए कार्य करेंगे। त्योहारों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करने होंगे, अगर मोहम्मद अहमद कुरैशी कोई भी असंवैधानिक गतिविधि या संगठन हित में गलत निर्णय लेते हुए पाए जाते हैं तो वह उनकी स्वयं की जवाबदारी होगी। मोहम्मद अहमद कुरैशी संगठन हित में जो भी निर्णय लेंगे उसकी चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति अनिवार्य होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post