विद्युत व्यवस्था एवं सुचारू जलापूर्ति हेतु कराए जाने वाले विद्युतीकरण के विकास कार्यों की महापौर ने की समीक्षा आपसी समन्वय से समस्याओं का निराकरण कर नागरिकों को विकास कार्यों से लाभान्वित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

 विद्युत व्यवस्था एवं सुचारू जलापूर्ति हेतु कराए जाने वाले विद्युतीकरण के विकास कार्यों की महापौर ने की समीक्षा


आपसी समन्वय से समस्याओं का निराकरण कर नागरिकों को विकास कार्यों से लाभान्वित करने अधिकारियों को दिए निर्देश



कटनी। नगर पालिक निगम कटनी के माध्यम से नागरिकों को बेहतर विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने, सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु फिल्टर प्लांट में सेपरेट फीडर की स्थापना सहित प्रेमनगर बस्ती स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की विशेष मौजूदगी में ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश महोबे एवं नगर निगम के विद्युत शाखा के अधिकारियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा सहित निगम के विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।


बैठक में महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों की सुविधा एवं नगर विकास हेतु नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले विद्युत आपूर्ति के विकास को शीघ्रता से पूर्ण करने में आ रही समस्याओं तथा उनके निराकरण हेतु विस्तार से चर्चा की गई। तथा अधीक्षण अभियंता श्री महोबे से नगर विकास के कार्यों में आने वाली समस्याओं के निराकरण में विभागीय सहयोग प्रदान करने  की बात कही गई।


बैठक के दौरान नागरिकों की  पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने हेतु फिल्टर प्लांट को 24 x 7   विद्युत सप्लाई हेतु सेपरेट फीडर की सुविधा शीघ्रता से प्रदान किए जाने हेतु प्रचलित कार्य के संबंध में  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा चर्चा की गई। जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा जनहित के इस महत्वपूर्ण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने का आश्वाशन दिया गया।


वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत प्रेमनगर बस्ती के आवासों में विद्युत व्यवस्था प्रदान करने के संबंध में प्रचलित कार्यवाही के संबंध में चर्चा के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि निगम कार्यालय द्वारा प्रेषित एस्टीमेट को स्वीकृति  हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित किया जा चुका है। स्वीकृति प्राप्त होते ही डिमांड नोटिस जारी किया जाकर निगम से शुल्क आदि जमा करवाते हुए विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।


नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 एवं 21 में नागरिकों की प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर चार्ज कर चालू करने हेतु महापौर श्रीमती सूरी द्वारा शट डाउन की स्वीकृति हेतु अधीक्षण अभियंता से चर्चा की गई । जिसपर अधीक्षण अभियंता श्री महोबे द्वारा निगम के अधिकारियों से कार्य के वर्क ऑर्डर आदि की जानकारी चाहे जाने पर अधिकारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 18 का वर्क ऑर्डर 2020 का होने तथा 1 घंटे का शट डाउन किए जाने तथा वार्ड क्रमांक 21 का वर्क ऑर्डर 2024 का होने के साथ ही दो दो घंटे का शट डाउन की स्वीकृति प्रदान किए जाने की जानकारी दी गई।  जिसपर अधीक्षण अभियंता द्वारा नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गई।


महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बैठक के दौरान नागरिकों की सुगम एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु नदीपार स्थित बालाजी नगर, रफी अहमद किदवई वार्ड, जागृति कॉलोनी ,शिव नगर, छपवाह, मंगलनगर  के नागरिकों को होने वाली विद्युत समस्या के संबंध में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की जाकर समस्या का शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में भी  विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post