महापौर श्रीमती सूरी ने निगम के आपदा नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण सजगता और तत्परता से दायित्वों का निर्वहन करने दिए निर्देश

 महापौर श्रीमती सूरी ने निगम के आपदा नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण


सजगता और तत्परता से दायित्वों का निर्वहन करने दिए निर्देश



कटनी  -  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शुक्रवार देर शाम कार्यालय नगर पालिक निगम स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर जलभराव से संबंधित प्राप्त कुल शिकायतों एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली जाकर  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


शिकायत पंजी का अवलोकन


 महापौर श्रीमती सूरी ने कंट्रोल रूम में दूरभाष क्रमांक 07622 - 292740 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों हेतु संधारित शिकायत पंजी का अवलोकन कर तिथिवार प्राप्त शिकायतों एवं क्षेत्रीय दल के माध्यम से उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली जाकर कंट्रोल रूम में संलग्न कर्मचारियों को अपने दायित्वों का सजगता और तत्परता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।


शिकायतों के निराकरण की स्थिति से आगामी शिफ्ट को कराए अवगत


महापौर श्रीमती सूरी द्वारा कंट्रोल रूम में संलग्न कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर निर्धारित समय पर उपस्थित होने तथा शिफ्ट समय समाप्ति के दौरान आगामी शिफ्ट के कर्मचारियों को प्राप्त शिकायत एवं उनके निराकरण की स्थिति से अनिवार्य रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए।


नागरिकों से जलभराव की सूचना देने का आग्रह


महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना की जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 07622 - 292740 में देकर समस्या का निराकरण कराने का आग्रह आम नागरिकों से किया है।


निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष साहू, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक राजस्व अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सागर नायक, अभिषेक सिंह बघेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post