नालियों में बजबजा रही गंदगी, महीनों से नहीं हुई सफाई — स्वास्थ्य संकट की दस्तक

 नालियों में बजबजा रही गंदगी, महीनों से नहीं हुई सफाई — स्वास्थ्य संकट की दस्तक



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: हेमंत सिंह


नालियों में बजबजा रही गंदगी, महीनों से नहीं हुई सफाई — स्वास्थ्य संकट की दस्तक


कटनी : स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की है कि क्षेत्र की नालियों में कई माह से सफाई नहीं की गई है, जिसके चलते गंदगी जमा हो गई है और सड़ांध फैल रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। माधव गेट के सामने गोलू रेस्टोरेंट के पास की नालियों मे  नगर निगम कटनी के द्वारा सफाई कई माह नहीं की जा रही है


स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द सफाई कार्य शुरू किया जाए और नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post