मिशन चौक पर जाम की समस्या विकराल, प्रशासन बेबस नित्य स्कूल छुट्टी के समय आधे घंटे का ट्रैफिक जाम बना लोगों के लिए मुसीबत

 मिशन चौक पर जाम की समस्या विकराल, प्रशासन बेबस

नित्य स्कूल छुट्टी के समय आधे घंटे का ट्रैफिक जाम बना लोगों के लिए मुसीबत



कटनी:मिशन चौक क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के कारण रोजाना दोपहर के समय यातायात पूरी तरह से चरमरा जाता है। स्कूल की छुट्टी के समय लगभग आधे घंटे तक का भारी जाम अब स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है।


यातायात विभाग और अतिक्रमण विरोधी दस्ते के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं जिससे वे इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल सकें। गिनती के चंद ट्रैफिक कर्मी हर दिन अपनी ड्यूटी निभाते हुए जैसे-तैसे जाम को नियंत्रित करते हैं, परंतु यह समाधान अस्थायी साबित हो रहा है।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर दिन इसी समय जाम में फँसने की वजह से कामकाजी लोगों, स्कूली बच्चों और आपातकालीन सेवाओं को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।


स्थायी समाधान की माँग:

नागरिकों ने प्रशासन से माँग की है कि या तो स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया जाए कि छुट्टी के समय यातायात को सुगम बनाए रखने की व्यवस्था करें, या फिर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए। ट्रैफिक नियंत्रण हेतु अतिरिक्त बल की भी ज़रूरत महसूस की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post