पत्रकार के भाई के साथ हुई मारपीट, घटनाक्रम के बाद लापता हुआ पीड़िता का भाई...-आरोप 💥देखिए वीडियो 💥
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : रंगनाथ थाना अंतर्गत पत्रकार आरती शुक्ला द्वारा मिडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया की दिन बुधवार को बरगवा कटाई घाट गेट के सामने उसके भाई के साथ अंश तोमर द्वारा मारपीट की गई है पूरी मारपीट घटना के बाद 7/8 घंटे बीत जाने पर भी मेरे भाई का कही पता नहीं चल पाया है जिस उचित कार्यवाही के लिए रंग नाथ थाना आई हु. उक्त थाने मे पीड़िता से एक लिखित शिकायत लेकर जांच करने की बात कही जा रही है पीड़िता द्वारा रात्रि 9.30 बजे रंग नाथ थाना मे अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी वही अंश तोमर अपने पिता व अपने मित्रो के साथ रंग नाथ थाना पहुचे व टी आई के सामने कल रात्रि और आज दोपहर की दोनों पक्षो मे मारपीट की घटना की जानकारी रंग नाथ थाना प्रभारी के सामने बताइ है वही इस घटना मे थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्ष से आवेदन लेकर जांच करने की बात कही गई है
💥देखिए वीडियो 💥

Post a Comment