कलेक्टर कटनी के नाम की फर्जी फेसबुक अकाउंट से रहें, सतर्क,न बनें फ्रेंड

 कलेक्टर कटनी के नाम की फर्जी फेसबुक अकाउंट से रहें, सतर्क,न बनें फ्रेंड



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी  - सोशल मीडिया पर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सक्रिय है, जो खुद को कटनी कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव आईएएस बताकर लोगों से संपर्क कर रही है। कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल  के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर कटनी ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा को जानकारी देते हुए  साइबर सेल के  माध्यम से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने कहा है। कलेक्टर ने फर्जी फेसबुक अकाउंट  से जनता को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।


            कलेक्टर कटनी ने बताया कि -मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ने यह फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। फर्जी फेसबुक आईडी का यूआरएल https://www.facebook.com/share/19JveUa64E/ है। यह आईडी पूरी तरह से फर्जी है और इसके माध्यम से ठगी की भी कोशिश की जा सकती है।  आम जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कलेक्टर कटनी ने लोगों से अपील की है ,कि इस फर्जी अकाउंट से भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को कदापि स्वीकार न करें और किसी भी प्रकार के लेन-देन में शामिल न हों।


            पुलिस विभाग के साइबर सेल ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के नाम से बनीं फ़र्जी फेसबुक अकाउंट को हटाने के लिए फेसबुक के कैलीफोर्निया यूएसए स्थित कार्यालय से पत्राचार किया है।


*फर्जी आईडी बनाना एक गंभीर अपराध*


            फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाना एक गंभीर अपराध है और इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है। आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(C) के तहत इस अपराध में दोषी पाए जाने पर आरोपी को जेल की सजा हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post