💥शुरू हुआ ख़ूनी खेल,दना दन चले चाकू कोतवाली थाना के चंद कदमो की दुरी पर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम.. 💥
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: हेमंत सिंह
कटनी : देर रात कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चौपाटी में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद के बाद अपराधियों के समूह ने तीन युवकों को चाकुओं से गोद दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस वारदात में गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे एवं 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रोशन सिंह व उत्कर्ष दुबे की प्रारंभिक उपचार के दौरान ही मौत हो गई जबकि विनेश को प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण गहन उपचार के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया। वारदात के पुलिस फरार अपराधियों सागर, तातुली व अन्य के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।
Post a Comment