कटनी: नगर पालिका निगम ने बना तो दिया पी एम आवास मल्टी लेकिन नहीं दे पाए विद्युत पानी की हितग्राहियों को मूलभूत सुविधाएं, हितग्राही के नाम एलाटमेंट होने के बाद भी किराए के माकन में रहने को है मजबूर

 *नगर पालिका निगम ने बना तो दिया पी एम आवास मल्टी लेकिन नहीं दे पाए विद्युत पानी की हितग्राहियों को मूलभूत सुविधाएं, हितग्राही के नाम एलाटमेंट होने के बाद भी किराए के माकन में रहने को है मजबूर*


हित ग्राही अपने हक के लिए कर रहे शिकायत तो नगर पालिका निगम विभाग अधिकारी कर्मचारी हितग्राहियों को दे रहे धमकी


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिर्पोटर: हेमंत सिंह 

कटनी: नगर पालिका निगम ने बना तो दिया पी एम आवास मल्टी लेकिन नहीं दे पाए विद्युत पानी की हितग्राहियों को मूलभूत सुविधाएं, हितग्राही के नाम एलाटमेंट होने के बाद भी किराए के माकन में रहने को है मजबूर


पढ़े पूरी खबर: क्यों दिया ऐसा  बयान हितग्राही ने नगर पालिका निगम के झूठे आश्वासन पर हितग्राही क्यों है किराए के मकान पर रहने को मजबूर सुने उन्हीं की जुबानी....


पी एम आवास मकान योजना के अंतर्गत बनाए गए मल्टी तो बना दी गई हितग्राहियों ने भी रहने के लिए बैंकों के माध्यम से लोन फाइनेंस कर मल्टी में रहने के लिए मकान नगर पालिका निगम विभाग को 20 हजार रुपए के के लाटरी सिस्टम से मकान को एलाटमेंट करवा तो लिया लेकिन नगर पालिका निगम विभाग द्वारा उनको मूल भूत जो सुविधा नगर निगम प्रशासन द्वारा जो देनी चाहिए वह उनकी आज दिनांक तक ना मिल सकी जिसकी शिकायत हितग्राहियों द्वारा काफी बार कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी शिकायत की ओर नगर निगम विभाग एवं नगर निगम प्रतिपक्ष नेता व वार्ड पार्षद को भी शिकायत को भी शिकायत पत्र के माध्यम से अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए जताया गया और उसके बाद सी एम हेल्पाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन उल्टा नगर निगम विभाग अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को सी एम हेल्पलाइन कटवाने के लिए धमकाया जा रहा है अगर हितग्राही शिकायत नहीं कटवाए तो उनका आवंटन मकान को खारिज कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post