ढीमरखेड़ा के ग्राम सगवां और लालपुर के बीच दतला नाला पर नया पुल निर्माण कराने 11 करोड़ 25 लाख रूपये का प्रथम स्तरीय प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार....
कटनी - विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम सगवां और लालपुर के बीच दतला नाला पर नया पुल निर्माण कराने 11 करोड़ 25 लाख रूपये का प्रथम स्तरीय प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार कर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु परिक्षेत्र भोपाल को प्रेषित किया गया है। दतला नदी पर बना पुल बीते वर्षों में बारिश के तेज बहाव से बहकर क्षतिग्रस्त हो गया था।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुगम आवाजाही में परेशानी और समस्याओं को देखते हुये लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह को गोपालपुर-सगमा-सिलौंडी मार्ग के किलोमीटर 1/8 पर दतला नाला पर क्षतिग्रस्त हुये पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण हेतु प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर के निर्देश पर 11 करोड़ 25 लाख रूपये का प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें नया बनने वाला पुल 150 मीटर लंबा और दतला नाला के तल से पुल की ऊंचाई 7 मीटर होगी। साथ ही 300 मीटर लंबा पहुंच मार्ग भी बनाया जाएगा।
इसमें से 150 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिये 9 करोड़ रूपये, 300 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 75 लाख रूपये और भू-अर्जन के लिए 1 करोड़ रूपये सहित यूटिलिटी एवं शिफ्टिंग कार्य के लिए 50 लाख रूपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इस पुल के निर्मित हो जाने से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का बारहमासी सहज आवागमन हो सकेगा।
Post a Comment