कटनी -ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया (जनपद बहोरीबंद) में सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी राशि में घोटाला?

 ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया (जनपद  बहोरीबंद) में सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी राशि में घोटाला?



कटनी : कटनी जिले की ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया में सरपंच और सचिव द्वारा की जा रही संभावित वित्तीय अनियमितताओं और घोटालों को उजागर करती है। 


ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया (जनपद पंचायत बहोरीबंद, जिला कटनी) में सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी राशि में घोटाला?

 पंचायत खातों में वित्तीय अनियमितता और फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी धन का गमन

ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया, जनपद पंचायत बहोरीबंद, जिला कटनी में सरपंच आशा बाई एवं सचिव बाला प्रसाद पटेल द्वारा पंचायत फंड से जारी किए गए बिलों में घोटाले की गंभीर शिकायतें सामने आई हैं।


प्रथम मामला:


बिल आईडी: 15216206


दिनांक: 10/03/2025


बिल क्रमांक: 364


विक्रेता का नाम: यश ट्रेडर्स


भुगतान राशि: ₹29,190/-


अनियमितता: फर्जी बिल की प्रति लगाकर मात्र ₹8,680/- का बिल प्रस्तुत किया गया, जिससे ₹20,510/- की राशि में गड़बड़ी की आशंका है।


द्वितीय मामला:


बिल आईडी: 15553997


दिनांक: 13/05/2025


बिल क्रमांक: 04


विक्रेता का नाम: अनिल कुमार


भुगतान राशि: ₹9,000/-


अनियमितता: फर्जी बिल प्रति से केवल ₹6,000/- का कार्य दिखाकर ₹3,000/- की शासकीय राशि का गमन।

ग्रामीणों का आरोप है की उपरोक्त दोनों मामलों में सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

स्थानीय लोगो के द्वारा मांग की गई है की संबंधित अधिकारी एवं उच्च प्रशासन से  कि उपरोक्त मामलों में तत्काल निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए ताकि जनहित में पारदर्शिता बनी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post