12 पेटी शराब जप्त क़र ठेकेदार मंचु असाटी व अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना स्लीमनाबाद मे आपराधिक प्रकरण दर्ज दो आरोपी गिरफ्तार व शराब ठेकेदार मंचु असाटी पुलिस कि पहुंच से दूर, तलाश जारी

 12 पेटी अवैध शराब जप्त क़र ठेकेदार मंचु असाटी व अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना स्लीमनाबाद मे आपराधिक प्रकरण दर्ज


दो आरोपी गिरफ्तार व शराब ठेकेदार मंचु असाटी पुलिस कि पहुंच से दूर, तलाश जारी 



कटनी :दिनांक 21/08/25 को ग्राम संसारपुर से सूचना प्राप्त हुई की बुलेरो गाड़ी मे शराब लिए हुए है और गांव के कई लोगो को टक्कर मारकर घायल क़र दिए है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया उक्त थाना प्रभारी अखिलेश दहिया एवं पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्काल मोके पर पहुंच क़र कार्यवाही करते हुए, ग्राम वासी संसार पुर कृष्ण कुमार दुबे पिता दिनबंधु दुबे निवासी संसार पुर की रिपोर्ट (शिकायत ) पर आज दिनांक 21/8/25 को सुबह लगभग 11 बजे सफ़ेद रंग की बिना नंबर प्लेट बुलेरे मे दो लोग बैठे थे गाड़ी बुलेरे को नितेश जायसवाल चला रहा था उसके बाजू मे पिंटू कुशवाहा बैठा था बुलेरे चालक पहले राहगीर ललित दुबे की मोटर साईकिल एम पी 21एम ई 4721मे टक्कर मरते हुए हरिओम नाई की दुकान मे घुसा दिया जिससे दुकान मे बैठे रम्मू कोल, हरिओम नाइ,विपत राम यादव व ललित दुबे को गंभीर चोटे आई है अवैध शराब के समंध मे विरोध करने पर दुर्भावनावस  शराब ठेकेदार मंचु असाटी के आदमी नितेश जायसवाल व पिंटू कुश वहां ने ग्रामीणों को जान से मारने की नियम से बुलेरो वाहन से रम्मू कोल, हरी ओम नाइ, विपत राम यादव, ललित दुबे को टककर मारकर गंभीर चोट पहुंचाई है की रिपोर्ट (शिकायत ) पर अपराध क्रमांक 494/25धारा 109(1),324(4),3(5)बी एन एस 34(2)आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध क्र विवेचना मे लिया गया है मोके पर ही उक्त बुलेरे गाड़ी व उसमे रखी 12 पेटी अवैध प्लेन व मसाला शराब को जप्त किया गया साथ ही दो मोबाइल व नगदी 8750रूपये जप्त किया है आरोपियों मे से नितेश जायसवाल निवासी चंद्र पुरा रीवा व पिंटू कुशवाहा निवासी तेवरी को गिरफ्तार किया गया है व शराब ठेकेदार मंचु असाटी कि तलाश जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post