शराब ठेकेदार मंचू असाटी ने दबंगता के साथ पैकारी का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर चढ़ाई कार - सूत्र
कटनी : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम संसारपुर में अवैध पैकारियों का विरोध करने वाले ग्रामीणों के ऊपर शराब ठेकेदार मंचू असाटी ने अपनी कार चढ़ाकर उन्हें घायल कर दिया और चला भी गया l बताया जाता है कि गाँव में लंबे समय से चल रही शराब की पैकारी का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इसी बीच ठेकेदार मंचू असाटी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँचा और हंगामा करने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद के दौरान ठेकेदार ने कार चढ़ाकर कई ग्रामीणों को घायल कर दिया। अचानक मची भगदड़ में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। घटना के समय जिस कार का उपयोग किया गया उसमें देसी शराब की पेटियाँ भी भरी हुई थीं, जिन्हें ग्रामीणों के अनुसार पैकारी के जरिए आसपास के गाँवों में बेचा जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर वे कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम पैकारी का धंधा फल-फूल रहा है और ठेकेदार की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच का हवाला दे रही है। इधर, ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक शराब ठेकेदार मंचू असाटी और उसके गुर्गों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी ठेकेदार को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और गाँव-गाँव फैली पैकारी पर पूरी तरह रोक लगाई जाए?
Post a Comment