"पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर होगा आईटीआई में सीधे प्रवेश
18 अगस्त से शुरू होगा सीएलसी राउंड
कटनी : शासकीय आईटीआई में खाली सीटों को भरने के लिए संस्था स्तर पर सीएलसी राउंड और "पहले आओ, पहले पाओ" राउंड की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक युवाओं को अब सीधे प्रवेश का मौका मिल रहा है।
जिन छात्रों ने अब तक आईटीआई में प्रवेश नहीं लिया है, उनके लिए 18 अगस्त से 22 अगस्त तक पंजीयन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। इस राउंड में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा और फिर अपनी पसंद के आईटीआई और ट्रेड का चुनाव करना होगा।
25 अगस्त को छात्रों को अपनी चुनी हुई संस्था (आईटीआई) में उपस्थित होना होगा। 26 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी, और मेरिट में नाम आने पर प्रवेश दिया जाएगा। 28 अगस्त को प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
यदि सीएलसी राउंड के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो 29 अगस्त को बची हुई सीटों की जानकारी दी जाएगी। इस राउंड में जो भी छात्र पहले आईटीआई में उपस्थित होंगे, उन्हें तुरंत प्रवेश दे दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए छात्र नोडल शासकीय आईटीआई कटनी, शासकीय आईटीआई बरही, शासकीय आईटीआई बहोरीबंद, शासकीय आईटीआई कैमोर, शासकीय आईटीआई विजयराघवगढ़ एवं शासकीय आईटीआई ढीमरखेड़ा में संपर्क कर सकते हैं।
Post a Comment