न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस -ग्रामपंचायत खिरवां नंबर 2 में ध्वजारोहण के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

 ग्रामपंचायत खिरवां नंबर 2 में ध्वजारोहण के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस




न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस/हेमंत सिंह


कटनी : कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विकासखंड की ग्रामपंचायत खिरवां नंबर 2 में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे ग्रामपंचायत के सरपंच श्री जगदीश पटेल द्वारा संपन्न किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और देशभक्ति गीतों की गूंज से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।


सरपंच श्री पटेल ने जानकारी दी कि ग्राम के सभी नागरिक इस आयोजन में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। खासकर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।


कार्यक्रम का समापन सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post