2.10 लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
देवरी हटाई पंचायत, कटनी जनपद का मामला
कटनी :कटनी जिले की देवरी हटाई पंचायत में कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों की सुविधा के लिए ₹2,10,000 की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन यह शौचालय अब ताले में बंद पड़ा है, जिससे स्कूल के बच्चों सहित ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव और सरपंच की मनमानी के चलते इस शौचालय को आम उपयोग के लिए बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सुविधा सिर्फ शादी-विवाह या विशेष आयोजनों के समय ही खोली जाती है।
जब इस विषय में पंचायत सचिव कृष्ण पटेल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शौचालय को सामान्य दिनों में नहीं खोला जाता और यह सिर्फ खास मौकों पर उपयोग में लाया जाता है। वर्तमान में देवरी हटाई पंचायत के सरपंच शिव कल्याण सिंह हैं और रोजगार सहायक के पद पर शेख इमरान कार्यरत हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि इस शौचालय को नियमित रूप से खोला जाए ताकि सार्वजनिक धन का सदुपयोग हो सके और गांववासियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो।
Post a Comment