*जिला अस्पताल मे आठ हजार रूपये की चौकीदार की नौकरी भी चौकीदारों से क्या-क्या करवा रही, डुयटी टाइम मे सो रही नर्स और चौकीदार मरीजों का कर रहे इलाज*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : आठ हजार रूपये की चौकीदार की नौकरी भी चौकीदारों से क्या-क्या करवा रही, डुयटी टाइम मे सो रही नर्स और चौकीदार मरीजों का कर रहे इलाज...
सूत्रों की जानकारी के अनुसार बताया गया कि कटनी जिला अस्पताल मे लापरवाही भी की सारी हदे पार, जिला अस्पताल मे मरीजों का इलाज नर्स की जगह चौकीदार कर रहे है और जिला अस्पताल की नर्स जिनका वेतन 28 से 30 हजार रूपये बताई जाती है वह जिला
अस्पताल मे सोती हुई और मोबाइल फ़ोन चलाती हुई नजर आती है, जिसमे लापरवाही करती हुई नर्स चौकीदारों को आर्डर देते हुए वह अपना भी कार्य सौंप देती है।
Post a Comment