अवैध पैकारियों पर ज़िला पुलिस की बड़ी कार्रवाई 296 लीटर देशी शराब व
7.38 लीटर विदेशी शराब जप्त
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : जनहित एवं सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु ज़िला पुलिस कटनी द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान *"ऑपरेशन शिकंजा"* के अंतर्गत दिनांक 01.08.2025 को ज़िलेभर में अवैध पैकारी गतिविधियों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से देशी-विदेशी मदिरा एवं कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसके तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराब एवं निर्माण सामग्री जब्त की गई।
*मुख्य उपलब्धियां :*
* कुल 72 प्रकरण दर्ज, 72 आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार।
* 296 लीटर अवैध देशी शराब बरामद।
* 7.38 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद।
* 25 लीटर कच्ची शराब बरामद।
* कुल 328.38 लीटर अवैध शराब जब्त।
* 72 स्थानों पर छापामार कार्रवाई।
*जनहित में अपील :* कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार हो रहा हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
Post a Comment