(कटनी ) रोजगार मेले में 313 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
कटनी – राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में गुरूवार को विशाल 'युवा संगम' रोजगार/स्वरोजगार, अप्रेंटिसशिप मेले का सफल आयोजन किया गया। इस संयुक्त आयोजन में जिला रोजगार विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय आईटीआई कटनी ने मिलकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
इस मेले में कुल 14 कंपनियों ने भाग लिया। जिसके लिए कुल 453 आवेदकों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 313 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। रोजगार के साथ-साथ, मेले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कटनी द्वारा 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त मेले में जिला शासकीय चिकित्सालय कटनी की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. पासी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ज्योति चौहान, जिला चिकित्सालय काउंसलर माधुरी शिवहरे, प्राचार्य आईटीआई कटनी शरद कुमार पांडे, प्राचार्य तिलक महाविद्यालय सुनील बाजपेई और प्राचार्य पॉलीटेक्निक नरेंद्र कुमार बड़खेंड़कर उपस्थित रहे।

Post a Comment