आशा दिवस के उपलक्ष्य में आशा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान.
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /जबलपुर : आशा दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया तथा सेवानिवृत हुईं आशा कार्यकर्ताओं को शाल और श्रीफल भेंटकर विदाई दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में जिले भर की आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम में इस वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत्त हुईं 12 आशा कार्यकर्ताओं को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद डॉ अनुश्री जामदार ने डायबिटीज और हाइपरटेंशन पर अपना वक्तव्य दिया। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन ब्लॉक बरगी, सिहोरा एवं पाटन और उनकी टीम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताया।
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला एपिडेमोलॉजिस्ट अनिल सिंह राजपूत द्वारा किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ सारिका दुबे, जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील भी मौजूद थे।

Post a Comment