*💥शराबी का आतंक पत्थर पटककर तोड़े चार कारो के कांच💥*
*💥बस स्टेण्ड शराब ठेका के सामने शराब के नशे मे धुथ शराबी ने लगातर 4 वाहनो के पत्थर पटक कर तोड़े कांच💥
*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : बस स्टेण्ड शराब ठेका के सामने शराब के नशे मे धुथ शराबी ने लगातर 4 वाहनो के पत्थर पटक कर थोड़े कांच....
सूत्रों के जानकारी के अनुसार यह बताया गया कि कटनी बस स्टेण्ड चौकी क्षेत्र शराब ठेका के सामने ख़डी हौंडा वर्ना, हौंडा एक्सयूवी, मारुती वेगनार एवं एक अन्य वाहन पर शराब ने बस स्टेण्ड क्षेत्र के शराब ठेके के सामने कारो के ऊपर पत्थर पटक कर मचाया आतंक, तोड़े चार कारो के शीशे वही उपस्थित नागरिको द्वारा तुरंत ही बस स्टेण्ड चौकी पुलिस को दी गुई सुचना जिसमे तुरंत ही बस स्टेण्ड स्टेण्ड चौकी पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए शराबी को चौकी ले जाया गया।
Post a Comment