थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही दो ई रिक्शा से 827 पाव अवैध शराब का परिवहन करते पाए जाने पर चार आरोपी के विरुद्ध की गई कार्रवाई

 थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही दो ई रिक्शा से 827 पाव अवैध शराब का परिवहन करते पाए जाने पर चार आरोपी के विरुद्ध की गई कार्रवाई 



कटनी :पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया  के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई


घटना विवरण दिनांक 02.08.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की  ई रिक्शा ऑटो में अवैध रूप से शराब परिवहन करने हेतु बड़वारा तरफ से आ रहे हैं जो मुखबिर से ऑटो चालक एवं ऑटो का हुलिया पूछ कर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर सूचना दशक हेतु रवाना हुए जो उक्त  ऑटो को आता देखकर सन्यासी बाबा मंदिर  पुल के पास में रोड में उपस्थित हमराही स्टाफ की मदद से रोक कर दोनों ऑटो को रोक कर चेक किया जो पहले ऑटो में ड्राइवर सीट के नीचे पीछे वाली सीट के नीचे एवं पीछे वाली सीट के बीच पैरदान में 477 पाव अवैध शराब एवं दूसरे ऑटो की सबसे पीछे वाली सीट के पीछे वाली खाली जगह में 350 पाव अवैध शराब  गई जप्त, कुल शराब कीमत करीबन 77 हजार रुपए है ऑटो चालक एवं ऑटो में बैठे सवार से उक्त शराब परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए जो दोनों ऑटो चालक एवं उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर विधिवत शराब एवं ऑटो की जपती कार्यवाही कर दोनों ऑटो के चालको एवं स्वरों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अलग दो प्रकरण पंजीकृत किए गए 


आरोपी 

सत्यम पटेल पिता राजेश पटेल निवासी बस स्टैंड के पीछे थाना कोतवाली कटनी, 

सौरभ गुप्ता पिता संतोष गुप्ता निवासी आधार काप थाना कोतवाली कटनी,

विकास उर्फ कल्लू निषाद पिता भोला निषाद निवासी निमिया मोहल्ला थाना कोतवाली कटनी,

रोहित बर्मन पिता संजय परमल निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली कटनी, 


जप्त कार्यवाही -827 पाव देसी शराब 149 लीटर एवं दो ई रिक्शा ऑटो कुल कीमत 5 लाख रुपए 


पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल यादव, प्रधान आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक आरिफ हुसैन , आरक्षक अर्पित पटेल आरक्षक राजेश कांची, NRS आनंद तिवारी सोनू कहार की अहम भूमिका रही

Post a Comment

Previous Post Next Post